अदालत के निर्देश पर पिपरा कामत टोला में पुलिस ने वारंटी के घर इस्तिहार तामिला चस्पाया। यह मामला शाम साढ़े छह बजे की हैं । बताया जाता हैं कि आरोपी के खिलाफ रौतारा थाना में एफआईआर दर्ज हैं और आरोपी उसमे फरार चल चल रहा हैं जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए अदालत ने वारंट जारी किया। इसके बाद अदालत कर निर्देश पर इस्तिहार तामिला चस्पाया गया ।