टोंक सदर थाना अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ग्राम देवपुरा निवासी शैतान भील ने थाना में उपस्थित होकर मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई गिर्राज भील शराब के नशे में आया और गालियां निकालते हुए उसके सिर पर लकड़ी की मार दी। जिससे उसके सिर में खून निकल आया।