खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर में शुक्रवार रात को चोरों ने तीन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया। जसरापुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बंद हुई पुलिस चौकी को वापस शुरू करने की मांग की है। बरहाल पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है।