इटारसी रेलवे जंक्शन पर कुत्ते बिल्ली मवेशी चूहे तो आम तौर पर यात्रियों को दिखाई देते है लेकिन इटारसी रेलवे जंक्शन पर उन दिनों वन्य जीव कबर बिजजू भी दिखाई दे रहे हैं। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे ऐसा ही एक वीडियो इटारसी रेलवे जंक्शन से सामने आया है। जिसमें एक कबर बिजजू रेलवे जंक्शन पर बने सेड के ऊपर घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।