शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित निजी स्कूल के पास शुक्रवार को देर शाम 8 बजे एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने सड़क पर घूम रही गाय को चपेट में ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद आसपास मौजूद युवाओं की टीम ने तुरंत टैंकर का पीछा किया और चालक सहित वाहन को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त कर मामला दर्ज किया