बिछवा क्षेत्र के ग्राम पाल में बीती रविवार को रात्रि में पुष्पेंद्र शाक्य पुत्र स्वर्गीय चरण सिंह रोजाना की तरह चोरों से रखवाली करता था। अचानक से गांव में चोरों के होने की अफवाह फैली तभी अचानक पुष्पेंद्र ने टॉर्च मारकर देखा तो कही से गोली चली और गोली सीधी पुष्पेंद्र की जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई।