सदर कोतवाली के लीलापुर समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। सरावती जिला के मल्हीपुर थाना अंतर्गत ककरदरी गांव निवासी मौली अपने पति बाउर के साथ टूरिस्ट बस से बिहार के गया धाम जा रही थी कि बस रुकी, महिला रेलवे ट्रैक पर चली गई। अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर थाना प्रभारी ने बताया आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।