जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दस्ते ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़,जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एम डी रोड, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, नहर के गणेश जी से अतिक्रमण हटाया।