सर से पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवेंद्र कुमार से आज शुक्रवार दिनांक 22 अगस्त को सरसी पुलिस को धन्नालाल पिता हरिराम बलाई उम्र 55 साल निवासी ग्राम सरसी ने सूचना दी बताया कि ग्राम सरसी मांगलिक भवन के पास प्रभुलाल पिता धन्नालाल बलाई उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरसी मृत अवस्था में समय शाम के 4:00 बजे लाश मीली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम किया।