सिमरी प्रखंड के डुमरी पूर्वी टोला महादलित बस्ती में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिव परसन राम के पोते अंकुश कुमार, जिसकी उम्र करीब ढाई साल बताई जा रही है, की डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते घर के समीप बने भागड़ (गड्ढे) में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मासूम की असमय मौत से पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया।