मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हायपुर में शानिवार की शाम लगभग 7 बजे पुराने विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। परिजनों ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल का नाम गिरीश कुमार बताया जाता है।