जिला कलेक्टर द्वारा नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी जगह-जगह नरवाई जलाए जाने के मामले सामने आ रहे, आज बुधवार शाम करीब 7,30 बजे हिंडोरिया पटेरा मार्ग पर ककरन गांव के पास मुख्य मार्ग पर खेत में नरवाई जलाई गई..नरवाई की आग सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों तक भी पँहुची और आग से पेड़ पौधे झुलस गए काफी दूर दूर तक आग की लपटें नजर आई।