सहारनपुर शहर और देहात में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहारनपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन और एसएसपी सहारनपुर के पर्यवेक्षण में सोमवार को एक दिवसीय विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बीते दस वर्षों में हत्या, हत्या के प्रयास और गंभीर मारपीट जैसे संगीन मामलों में संलिप्त रहे अपराधियों की घर-घर जाकर जांच की गई।