जिले के दीगोद क्षेत्र के बाढ़ ग्रसित इलाके में सेना के वाहन से नीमोदा हरीजी से गर्भवती महिला को शनिवार दोपहर 2 बजे रेस्क्यू किया गया।सेना के वाहन से ही दीगोद उपखंड अधिकारी दीपक महावर के सुपर विजन में पीएचसी दीगोद पहुंचाया गर्भवती को क्योंकि स्थानीय एम्बुलेंस का गाँव मे पहुंचना नहीं था संभव पीएचसी दीगोद में जांच के बाद बीसीएमओ डॉ राजेश सामर द्वारा तुरंत 108