भीलवाड़ा जिले में पिछले दो दिन से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। शुक्रवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी ने शनिवार सुबह 6 बजे से ही तेज बारिश का रूप ले लिया। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और सड़कों पर पानी बहने लगा है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। तेज बारिश की संभावना के चलते डीएम पहले ही सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को अवकाश की घोषणा कर चुके थे।