जांजगीर चांपा के पंतोरा चौकी क्षेत्र में बाइक से गिरने से व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, फिरतराम दिवाकर काम कर के वापस अपने घर बड़े मधाईपुर गांव जा रहे थे. तभी बाइक से गिर गया. हादसे में बाइक सवार फिरतराम दिवाकर को गंभीर चोट आई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया।