प्र0 नि0 थाना मानिकपुर GRP वीर सिंह के मार्गदर्शन में, गुरुवार दोपहर 2 बजे मानिकपुर के प्रयागराज आउटर से, ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले चोर को एक वीवो कंपनी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया ,चोर ने अपना नाम राजू केवट नि0 चांदी थाना अजयगढ़ पन्ना म0प्र0 बताया, GRPपुलिस में धारा 304,305(C),317(2)BNS दर्ज कर न्यायालय के आदेश में अभियुक्त को जेल भेज दिया है।