शाजापुर। सोमवार शाम 7:00 बजे शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। विशेष रूप से गोवर्धन नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भक्ति भाव से भजन-कीर्तन किए। मंदिर परिसर में देर रात तक भक्ति रस की गूंज बनी रही। इस अवसर पर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को दूध से बना विशेष भोग लगाया गया।