शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरा निवासी पूरन गिरी पुत्र हंसगिरी मैं थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में बृहस्पतिवार दिन के 11:00 बताया कि उनका भतीजा ज्ञान चन्द्र गिरी पुत्र सर्वेश गिरी, जिसकी आयु लगभग 18- वर्ष है, जो दिनांक 27.07.2025 से लापता चल रहा है जो अभी तक नहीं मिला है पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है -9129760945