जिला न्यायालय समेत वाह्य न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जनपद न्यायालय अल्मोड़ा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा की गठित बैच के समक्ष निस्तारण को 14 लंबित मामलों समेत कुल 87 लंबित मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। इसके अलावा बैच संख्या चार में कुल पांच लंबित वाद और प्री-लिटिगेशन के 220 मामलों का निस्तारण हुआ।