मोकामा के संकरवार टोला में स्थित पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई गुड्डू सिंह के घर में मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस दी गई । सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।