मुजफ्फरपुर में इस बार रक्षाबंधन के लिए चांदी की राखी खरीदने की होर रही इसके अलावा फुटपाथ विभिन्न चौक चौराहे सहित होलसेल मंडी छता बाजार और मॉल में भी सामान्य राखी खरीदने की कही भी रही मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक के रोहित कुमार ने बताया कि ₹25 से लेकर 250 रुपए तक की रखी महिलाएं खरीद रही है सोनार पट्टी में देर रात तक आशीष रंजन चांदी की राखी बेचते रहे ।