पटियाली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को नगर के एसबीआर इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी और पथ संचलन का आयोजन हुआ। पथ संचलन के दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की भावना का प्रदर्शन किया, इस दौरान कस्बा के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। यह आयोजन विजयदशमी के उत्सव के रूप में संपन्न हुआ।