पानीपत जिले के मतलौडा में थाना इसराना क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी परढाना गांव के कन्हैया, सोनीपत के बूसाना गांव के साहिल और नरेंद्र तथा छतैहरा के राधेश्याम हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।