कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने जिले की उर्वरक विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया। उरगा स्थित श्याम खाद भंडार और सोनरक्षा कृषि केंद्र कुदुरमाल में खाद का भंडारण शून्य पाया गया, जबकि पटेल कृषि केंद्र में कीटनाशकों की जांच की गई।उप संचालक कृषि ने सोमवार शाम 4 बजे के करीब बताया कि वर्ष 2025-26 में अब तक 6494.625 मी.टन यूरिया का वितरण किया जा च