सतना। रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम सोनौरा, खेरिया कोठार और उमरी के सैकड़ों दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं सामान्य गरीब वर्ग के लोगों ने रामपुर बाघेलान के पूर्व विधायक राम-लखन सिंह पटेल के नेतृत्व में गुरूवार शाम चार बजे महामहिम राज्यपाल म.प्र. के नाम एसडीएम आरएन खरें को ज्ञापन भेजकर स्थायी पट्टा दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 50 वर्षों स