थाना चोपन की साइबर टीम ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए एक महिला के खाते से फ्रॉड के जरिए निकाली गई 30 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है।मिली जानकारी के अनुसार, भितरी (थाना जुगैल) निवासी सुरसतिया देवी पत्नी लाल भुजक्कर के खाते से अज्ञात लोगों ने उनके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का कोड लेकर फोन-पे (यूपीआई) के जरिए 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।