महाजनी प्रथा और नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करके एक नया उलगुलान करने वाले झांरखण्ड आंदोलन के अगुवा दिशोम गुरु शिबु सोरेन के निधन के बाद उन्हें केंद्र सरकार से भारत रत्न देने को मांग उठने लगी है। पोटका विधायक संजीब सरदार ने रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार से दिशोम गुरु शिबु सोरेन को भारत रत्न देने को मांग की।