बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूरजकुंड धाम का रविवार सुबह 8:00 बजे बेलकपी मुखिया ललिता देवी समाजसेवी धीरेंद्र पांडे की ओर से साफ सफाई अभियान किया गया। वहीं धीरेंद्र पांडे ने कहा पर्यटक लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां इस प्रकार से गंदगी देखकर थोड़ा मायूसी छा जाता है हम सब का कर्तव्य बनता है कि सूरजकुंड धाम को साफ रखें।