बुधवार दोपहर करीब 2 बजे देखा गया कि सरकार एक तरफ जल को बचाने के लिए, लोगों में जागरूक फैलाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। जल ही जीवन है, के नारे जगह जगह दिवालों पर लिखें मिलते है। परंतु नगर पालिका जायस में थाने के गेट के समीप प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र जायस की बाउंड्री के बाहर जल बह रहा है। जिसका ध्यान देने वाला कोई नहीं।