उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत डलहौजी- करेलनू- तलाई मार्ग पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। तलाई से करीब 5 किलोमीटर दूर सामने आई इस घटना में एक जंज घर और वर्षा शालिका भूस्खलन की जद में आकर तबाह हो गई है। गनीमत यह रही कि जिस समय बदल फटा उस समय आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।