शनिवार की शाम 5 बजे मऊरानीपुर में गणेश उत्सव का समापन भक्तिमय माहौल में हुआ। घरों और पंडालों में विराजे गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी गई। गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भक्तों ने बप्पा का विसर्जन किया।शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गणपति बप्पा के विसर्जन का उत्साह दिखा। सुखनई नदी,देवरी बांध,बाजपेई तालाब और लहचूरा बांध में विसर्जन किया गया।