खरगोन में आगामी रबी सीजन 2025- 26 को लेकर विभागों में समन्वय के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुई। इसमें उपसंचालक कृषि एसएस राजपुत ने खाद-बीज व्यवस्था से लेकर नरवाई जलाने तक जरूरी कार्रवाई समन्वय में समन्वय बनाने को कहा गया। उप संचालक ने कहा 3.80 लाख हेक्टेयर में रबी की बुआई होगी। आगे गांव स्तर पर खाद बीज व्यवस्था बनाई जाएगी।