आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वनगांव नहर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार दोपहर करीब पांच बजे एक हृदयविदारक हादसा हो गया। एक अज्ञात युवक कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई हादसे की सूचना मिलते ही फरिहा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।