डुमरी प्रखंड के बेलटोली स्थित लफरी नदी पुल के नीचे गौवंश पशु का अवशेष फेका हुवा पाया गया है,जिससे क्षेत्र में ग्रामीण आक्रोशित है और कहां की गोकशी का कार्य अभी भी जारी है इसके बाद डूमरी थाना की पुलिस सोमवार शाम हुआ मंगलवार को सुबह 6:00 बजे पहुंचे कब्जे में लेकर छानबीन अभियान तेज कर दी है।वही बताया कि इसमें सम्मिलित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।