सोहथा आदिवासी टोला में एक घर में कासा का बर्तन तीन चोर चोरी कर रहे थे। हल्ला होने पर दो चोर बर्तन लेकर भागने में सफल रहे। जबकि एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर बांस बिट्टा में रस्सी से बांध दिया। गृह स्वमी उनकी पत्नी घर में अकेली थी। इसी दौरान तीन युवक उनके आंगन में घुस गया और कासा का पांच बर्तन चोरी कर भागने लगा।