भीलवाड़ा फोरलेन पर नरपत की खेड़ी के पास एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. गनीमत रही कि चालक समय रहते संभल गया और खुद को बचा लिया. हालांकि उसे चेहरे पर चोट आई है. पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दी. बावल, हरियाणा निवासी 45 वर्षीय सुखबीर सिंह पुत्र सरजीत सिंह ट्रक चालक है और अहमदाबाद से लोहे के पाइप लेकर सोनीपत जा रहा था.