लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से 1995 की याद दिला दी है। 1995 में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक हुई बरसात नहीं रोहतक जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे। गांव मोखरा की रहने वाली शीला ने बताया कि गांव की गलियों में तो पानी भरा ही है खेतों में भी 2 से 3 फिट तक पानी भरा है। उन्होंने कहा कि इससे फैसले तो बर्बाद है ही अगर और बारिश आएगी तो हालत खराब होंगे l