नवादा के केंदुआ की उच्च विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वायरल वीडियो में माइग्रेशन की कागज लेने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। जहां युवक के द्वारा ₹200 देने की बात कही जाती है लेकिन विद्यालय के कर्मचारी ₹500 मांग रहे हैं।या वीडियो को वायरल कर दिया गया है। 8:00 बजे जानकारी शनिवार को प्राप्त हुई है।