गंगा नदी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे बलिया के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे, शाहपुर बभनौली और इच्छा चौबे का पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गए। गंगहरा और रैया खाड़ी गांव का सड़क संपर्क भी टूट गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। टोंस और मगई नदियों का पानी भी खेतों में फैलने लगा है।