बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी पवन यादव सड़क हादसे में घायल हो गया। शनिवार शाम 7 बजे इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि महादेव यादव का 22 वर्षीय पुत्र पवन यादव बाईक से अपने घर जा रहा था।तभी महुआर के पास सड़क पर कुत्ता दौड़ गया। जिससे इसकी बाईक असंतुलित हुई और यह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।