नीमच की पुरानी कृषि उपज मंडी में गुरुवार शाम को ₹2 लाख की चोरी की वारदात हुई। चुन्नीलाल चंपालाल फर्म के मुनीम मिट्ठू लाल जैन बैंक से किसानों को भुगतान करने के लिए ₹2 लाख लेकर मंडी आए थे। उन्होंने यह राशि अपनी स्कूटी की डिक्की में रखी और पास की एक चाय की दुकान पर रुक गए। इसी दौरान, तीन अज्ञात युवकों ने मौका पाकर स्कूटी की डिक्की से ₹2 लाख चोरी कर लिए।