हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश यात्रा का रथ शनिवार शाम 5:00 बजे महुआ स्थित राम बाबू की बगीची में पहुंचा।जिसका मौजूद भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।रविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी।शाम को ज्योति की पूजा अर्चना कर दीप यज्ञ होगा।कलश यात्रा तीन दिन महुआ में रहकर सनातन धर्म के प्रति आमजन को जागरूक करेगी।रथ यात्रा महुआ,मंडावर सहित अन्य गांवों में भी पहुंचेगी।