मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापना के दौरान विवाद हुआ लोगों द्वारा पटाखे फोड़े जाने दौरान पटाखे का टुकड़ा रफीक के घर में गिर गया रफीक ने विरोध किया दोनों पक्ष में तनाव हुआ मामले पर चौकी इंचार्ज पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया प्रदर्शन कर चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई काआश्वासन दिया।