नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के शिव नगर चावंड़ा माता मंदिर के पास रविवार शाम करीब 4 बजे एक तेज गति गंगापुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहीं कार अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे बिजली के खंभे व निम के पेड़ से टकराने के पश्चात खड़ी बाइक से टकरा गई। हादसे में कार और बाईक क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत पोल भी टूट गया।