भाजपा के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1500 करोड़ की फौरी राहत पर की जा रही आलोचना को गलत बताया। ऊना में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी आपदा प्रभावितों को प्रारंभिक राहत दी है और विस्तृत रिपोर्ट के बाद मुआवजा देने की बात कही है। केंद्र सरकार ने भी यही किया है और आगे और मदद का भरोसा दिया है।