दुर्गा पूजा व मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कोढ़ा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने की। वहीं बैठक का संचालन मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह की। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक उमेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी आदि मौजूद थे।