अनूपशहर में गंगा का जलस्तर में 3 इंच की बढ़ोतरी, घाटों पर लगाए वाटर लेवल गेज,बिजनौर बैराज से आज सुबह 1 लाख 44 हज़ार क्यूसेक जल छोड़ गया पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण अनूपशहर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।सिंचाई विभाग ड्रेनेज के एसडीओ अनुज तिवारी ने जानकारी दी। बैराज से छोड़ा गया पानी कल दोपहर तक अनूपशहर गंगा घाट पर पहुंचेगा।