दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई। हत्या कब हुई इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन कल बुधवार की रात जब बेटा गोड्डा से वापस घर लौटा तो घर में खून से लथपथ माता-पिता का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ और मुख्यालय डीएसपी डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।