गाजीपुर जिले के थाना जमानियाँ क्षेत्र से पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।मंगलवार की शाम पांच बजे उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने न्यायालय JM-6 गाजीपुर से जारी वारण्ट के क्रम में वारण्टी शशि भूषण पुत्र सिपाही, निवासी ग्राम मतसा, थाना जमानियाँ, जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया है।